राजमार्गों पर अभी मुफ्त के फास्टैग उपलब्ध नहीं

राजमार्गों पर अभी मुफ्त के फास्टैग उपलब्ध नहीं
इंदौर। 1 दिसंबर तक लोगों को मुफ्त में फास्टैग देने के आदेश के बावजूद अभी इंदौर के आसपास बने राष्ट्रीय राजमार्गों पर मुफ्त के फास्टैग उपलब्ध नहीं हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की स्थानीय इकाई ने टोल टैक्स वसूली करने वाली सभी कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन की लेन बढ़ाने और नकद टोल टैक्स देने वालों के लिए दोनों तरफ एक-एक लेन आरक्षित करने के दिशानिर्देश जरूर दिए हैं लेकिन टोल प्लाजा पर लोगों को अभी भी 150 रुपए देकर फास्टैग खरीदने पड़ रहे हैं। इंदौर से जुड़ने वाले टोल टैक्स आधारित तीन राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। इनमें इंदौर बायपास-इंदौर-देवास सिक्स लेन, इंदौर-खलघाट फोरलेन और इंदौर-अहमदाबाद फोर लेन रोड शामिल हैं।
1 दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य करने के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा भी की थी कि 1 दिसंबर तक टोल प्लाजा पर लोगों को मुफ्त में फास्टैग दिए जाएंगे और उन्हें सुरक्षा राशि के रूप में 150 रुपए नहीं देने होंगे। एनएचएआई टोल प्लाजा के आसपास विभिन्ना बैंकों के 'पॉइंट ऑफ सेल' के जरिए फास्टैग बेच रही है। इसके बावजूद यदि कोई 1 दिसंबर तक फास्टैग नहीं लेगा तो उसे दोगुना टोल टैक्स देना देना होगा। 1 दिसंबर तक फास्टैग बनवाने वालों को आदेश के परिपालन में एनएचएआई की स्थानीय इकाई ने इंदौर बायपास-इंदौर देवास सिक्स लेन के एक, इंदौर-खलघाट फोर लेन के तीन और इंदौर-अहमदाबाद फोर लेन रोड के दो टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ईटीसी) की लेन बढ़ाने और नकद टोल टैक्स देने वालों के लिए एक-एक लेन आरक्षित करने के दिशानिर्देश दिए हैं।